वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत, तीन पूर्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल की रेस में शामिल

फगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हो चुके हैं और टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम इस हार के बाद टॉप-4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

0
223

Sri Lanka Vs Afghanistan: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान इस सीजन में अब तक 3 पूर्व चैंपियन टीमों को हरा चुका है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी मात दी थी।अब अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हो चुके हैं और टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम इस हार के बाद टॉप-4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। उनके पास 6 मैचों में 4 ही पॉइंट्स हैं।

अफगानिस्तान की टीम इस जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। टीम के खाते में 6 मुकाबलों के बाद 3 जीत और 3 हार से 6 अंक हैं। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। आखिरी के 15.2 ओवर में 104 बॉल पर 111 रन की अटूट साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक जमाए और अपनी टीम को जीत का ताज पहनाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।