पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कार एक्सीडेंट, क्षतिग्रस्त हुई कार, बाल-बाल बचें…पढ़ें पूरी खबर

देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए।

0
128

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) की कार का देर रात एक्सीडेंट हो गया है। ये हादसा मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी (Haldwani) से काशीपुर (Kashipur) की ओर जाते समय हुआ। हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे। उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों की मानें तो रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी (Haldwani) से काशीपुर (Kashipur) की ओर जाते समय कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई। एक्सीडेंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े।

ये भी पढ़े : इजरायल-हमास की जंग में शुरु हुआ अमेरिका और ईरान का कोल्ड वॉर…पढ़े पूरी खबर

स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है।

घटना में उनकी फॉर्चुनर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे कार की सेफ्टी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गनीमत ये रही कि इस हादसे में हरीश रावत को ज्यादा चोटें नहीं आई। वो अब घर पर आराम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : भारत की प्राइवेट कंपनी स्काईरूट का रॉकेट विक्रम-1 बनकर तैयार, अगले साल लॉन्च, देखें VIDEO

पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे। तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे।

सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं। कार में सवार अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें से एक दो लोगों के फैक्चर होने की बात भी सामने आई है। हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी कमर में चोट बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : महुआ मोइत्रा केस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निशिकांत दुबे के पत्र का दिया जवाब, जांच में NIC करेगा सहयोग

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।