इजरायल-हमास की जंग में शुरु हुआ अमेरिका और ईरान का कोल्ड वॉर…पढ़े पूरी खबर

हमास और इजरायल की जंग से पूरे मध्य पूर्व में ही हालात बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। हमास और हिजबुल्लाह को ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन माना जाता है, जो फिलहाल इजरायल पर हमले कर रहे हैं

0
166

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर ईरान कई बार दमकी दे चुका है। ईरान का कहना है कि अगर इजरायल-गाजा पर हमला करना बंद नहीं करेगा तो वह भी इस युद्ध में शामिल हो जाएगा। ईरान की धमकियों के बीच अब अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दे डाली है। अमेरिका का कहना है कि अगर ईरान या गाजा के समर्थन में उतरे कोई भी उग्रवादी संगठन इस युद्ध में अमेरिका के नागरिकों पर निशाना साधेगा तो अमेरिका भी पीछे नहीं रहेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि अमेरिका के लोगों पर कहीं भी ईरान की ओर से हमला हुआ तो हम निर्णायक कदम उठाएंगे।

ये भी पढ़े : 25 अक्टूबर का दिन.. इन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानिए बस क्लिक पर…

दरअसल हमास और इजरायल की जंग से पूरे मध्य पूर्व में ही हालात बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। हमास और हिजबुल्लाह को ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन माना जाता है, जो फिलहाल इजरायल पर हमले कर रहे हैं। वहीं इजरायल की ओर से भी लगातार हमले किए जा रहे हैं। सोमवार की रात इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में किए गए हमलों में 700 लोगों की मौत हो गई। 15 सदस्यीय परिषद में ब्लिंकन ने कहा,’अमेरिका ईरान के साथ कोई विवाद नहीं चाहता है। हम नहीं चाहते ये युद्ध और आगे बढ़े। लेकिन ईरान और उसके समर्थित संगठनों ने कहीं भी अमेरिको लोगों पर हमला किया तो हम कोई गलत नहीं करेंगे। अपने लोगों की रक्षा के लिए हर जरुरी कदम उठाएंगे।’

ये भी पढ़े : इन देशों में चाव से पी जाती है स्नेक वाइन…जानिए कैसे होती है तैयार, क्या हैं बेनिफिट्स…देखें video

बता दें कि मध्य पूर्व में मौजूद अमेरिका के सोनिकों की रक्षा के लिए वॉरशिप भेजे हैं। इसके अलवा लड़ाकू विमान भी अमेरिका भेज रहा है। अब अमेरिका ने ईरान को खुलकर चेतावनी दी है कि वह दोनों देशों के युद्ध में एक और मोर्चा न खोले। उन्होंने कहा,’मैं सभी सदस्य देशों से कहूंगा कि वे एकजुट होकर संदेश दें कि इजरायल और हमास की जंग में नए मोर्चे न खोले जाएं। यदि कोई और इजरायल या फिर उसके सहयोगी देशों को निशाना बनाना चाहता है तो उसे नतीजे भुगतने होंगे। इस आग में धी डालने का काम न करें।’

ये भी पढ़े : भारत की प्राइवेट कंपनी स्काईरूट का रॉकेट विक्रम-1 बनकर तैयार, अगले साल लॉन्च, देखें VIDEO

वहीं इस जेग में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस भी निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने हमास के आंतकी हमल को लेकर कहा था कि यह कोई अचानक हुई प्रतिक्रिया नहीं है बल्कि 56 सालों से फिलिस्तीन के लोग परेशान हैं। उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। हालंकि इजरायल ने इस पर अपना गुस्सा निकाला है और संयुक्त राष्ट्र तके महासचिव से कहा कि वह इस पद के लायक ही नहीं हैंष उन्हें अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी पढ़े : सलमान खान पर भड़के एक्टर चंद्रचूर…कहा झूठा, वायरल हुआ पोस्ट..पढ़िए पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।