क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया

0
56

हनुमानगढ़। जंक्शन के सैक्टर 9 स्थित कल्याण कमल आश्रम स्थित शिव शक्ति मन्दिर के सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में समस्त श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर भोलेनाथ की कृपा की मनोकामना की। हवन यज्ञ के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कमलानंद गिरि जी महाराज ने शिव महिमा सुनाते हुए कहा कि आज का इंसान बाहरी श्रृंगार को देखता है। अंदर के सत्य को पहचान नहीं पाता।

इसीलिए हमेशा व्यथित और परेशान रहता है। चरण की अपेक्षा आचरण का श्रेष्ठ होना अनिवार्य है। व्यक्ति को किसी के सुंदर चित्र में आकर्षित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसके कल्याणकारी चरित्र से ही मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उक्त भजन संध्या में देव चुघ एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। प्रवचन कार्यक्रम के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हलवा, छोले, पूरी, खीर का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बलवीर सिंह, भवानी शंकर शर्मा, पवन अग्रवाल, राजकुमार भाटिया, रमेश रहेजा, गौरीशंकर गिरधारी कालड़ा, सहब्राम मटोरिया, रामप्रकाश रोहिल्ला, शंकर जोशी, साहबराम गोदारा सहित अन्य सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।