11 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का दशमी पर मुर्ति विर्सजन के साथ समापन

0
62

हनुमानगढ़। टाउन मिथिला कॉलोनी में आयोजित 11 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आज दशमी पर मुर्ति विर्सजन के साथ समापन हुआ। सुबह माता कि पुजा अर्चना मुख्य यजमान प्रमोद यादव ने सपरिवार कि । दोपहर 12 बजे माता कि व अन्य देवी देवताओं कि मुर्ति शोभा यात्रा के लिये अलग अलग वाहनो में सवार कर बैडबजो व डीजें पर भजनो कि धून पर माता जयकारो के साथ नाचते गाते रवाना किया । शोभा यात्रा मिथिला कलोनी हनुमान मन्दिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गा से होती हुई श्रीगंगानगर रोड़ पर स्थित नहर में विर्सजित किया । इस मौके पर समिति दिलखुश मंडल,अशोक गौतम,प्रमोद यादव, देवकीनंदन चौधरी, पार्षद बहरू ठाकुर,श्याम दास, दीपक मंडल, ललित मंडल, अमर सिंह, मट्टू राय, बबलू दास, शिवचंद यादव ,कमलेश यादव, पप्पू यादव, विष्णु कांत राय, सुरेश सोनी, रमेश यादव, सुनील मंडल, विकास रंगीला, संदीप महंत व अन्य मोहल्ले के साथ पंडित अमर चौधरी,पण्डित व  पंडित. मुरारी लाल शास्त्रीे ने विधिवत मंत्रो चार्णाे के साथ मुर्ति का विर्सजन करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।