वाराणसी में शनिवार रात आदमपुर थाना इलाके के विजईपुरा (कोनिया) में जमीन पर गिरे मोमोज को लेकर दो पक्षों में झड़प शुरु हो गई। कुछ ही देर में झगड़े ने मारपीट और पथराव का रुप ले लिया। झगड़े ने ऐसा विकराल रुप लिया की पीएसी के जवानों पर भी पत्थर फेंके गए। इलाके में करीब तीस मिनट तक अराजकता की स्थिति बनी रही। इस मौके पर छह लोग घायल हुए हैं। वहीं मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़े : अग्निवीर की मौत पर राहुल गांधी का आरोप,’भारत के वीरों के अपमान की योजना’…बीजेपी का पलटवार
दरअसल, विजईपुरा चौराहे के पास 14 वर्षीय करन अपनी मोमोज की दुकान लगाता है। रात करीब आठ बजे विजईपुरा के खजुरिया निवासी ई-रिक्शा चालक दुकान पर मोमोज लेने गया। इस बीच मोमोज जमीन पर गिर गया। इसे लेकर ई- रिक्शा चालक विवाद करने लगा। यह देख करन के परिजन और अन्य लोग आगे आए।
ये भी पढ़े : जानिए क्या है? इस्राइल की नुखबा यूनिट, हमास आतंकियों का करेगी सफाया
बीच-बचाव के साथ ही रिक्शा चालक को डांटने लगे। यह देख भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों तरफ से कहासुनी हुई, फिर गालीगलौज और मारपीट होने लगी। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विजईपुरा चौराहे पर दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। पथराव में करन के अलावा 16 वर्षीय अरविंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों के सिर और पीठ पर चोट आई है। करन को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पीएसी जवानों के ऊपर भी पत्थर फेंके गए।
ये भी पढ़े : आज भीषण चक्रवात में बदल सकता है साइक्लोन ‘तेज’, जानिए किस शहर में दिखेगा इसका असर
पथराव की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद आदमपुर, जैतपुरा, सारनाथ समेत अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई।पुलिस ने लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी आदि फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : Vivo का सबसे सस्ता फोन Y200 5G भारत में लॉन्च, जानें फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।