राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम विजेता, किया स्वागत

0
64

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम पर जिले का नाम राजस्थान में गौरान्वित किया है। शुक्रवार को समस्त खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ पहुचने पर खेलप्रेमियों ने माला पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन किया। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जनक सिंह पहलवान ने बताया कि जयपुर के जोबनेर स्कूल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 17 वर्षीय में हनुमानगढ़ की टीम का फाईनल मैच जयपुर के साथ हुआ। शानदार मैच में अंतिम तक रोमांच बना रहा। खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व लग्न से 31-27 के अंतर से जयपुर ग्रामीण को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों में शानदार प्रतिभा छुपी है। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर पुरे राजस्थान में हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होने बताया कि इन खिलाड़ियों ने शारीरिक शिक्षक रामसिंह जाखड़ के नेतृत्व में अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर दर्शन सिंह, जसपाल सिंह, रामसिंह, प्रभु दयाल, अंग्रेज सिंह, राजेन्द्र झोरड़, जनक सिंह सहित अन्य शारीरिक शिक्षक व खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।