हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव को शहर में फॉगिंग मशीन से छिड़काव एवं नालियों में काला तेल डलवाने के संबंध में जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इन दिनों हनुमानगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना के अलावा डेंगू बुखार एवं वायरल बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं। राजकीय अस्पताल में डेंगू व वायरल बुखार के रोगियों की लम्बी कतारे देखी जा सकती है। शहर में मच्छरों की बहुतायत देखी जा रही है। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने ज्ञापन देकर मांग की है कि मच्छरों को नष्ट करने के लिए फोगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराने की व्यवस्था करें नगरपरिषद की ओर से नालियों में काला तेल डाला जावे ताकि मच्छर पनप न सकें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, रामलाल कावलिया, गोपी किशन स्वामी, डॉ इंद्रजीत सिंह बराड़, श्योपत राम, सचिन त्यागी, सुरेश भार्गव, राजेंद्र, दिनेश वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।