संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन

0
48

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के करमडास गांव में शारदीय नवरात्रि पर संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन हुआ। कथावाचक साकेतवासी श्री 1008 रामस्वरूप दास त्यागी गणेश आश्रम बल्दरखा के शिष्य श्री रामेश्वर पीठाधीश्वर बालयोगी श्री श्री 108 महंत बालकदास महाराज गणेश आश्रम बल्दरखा के मुखारविंद से सेकड़ो कथा प्रेमियों को कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।आयोजन समिति के समस्त भक्त मण्डल एवं ग्रामवासीयो के सहयोग से कथा में नाना प्रकार के झाँकीयो भोलेनाथ पार्वती ,रामजन्म,गुरु विश्वामित्र संग गुरुकुल प्रवेश,धनुष खंडन में झांकियो ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कथा में श्री रामचन्द्र द्वारा धनुष खंडन करने पर पूरा पांडाल में बैठे श्रोताओ का ह्रदय गदगद हो गया। रामजी के जयकारों से पूरे पांडाल में रामजी पर पुष्प वर्षा से दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा।तत्पश्चात भगवान परशुराम के द्वारा क्रोधित होकर परशुराम -लक्ष्मण संवाद हुआ।आखिर में सीता स्वयंवर हुआ। बालयोगी बालकदास ने कहा कि हर मानव को भगवान रामचंद्र जी की तरह परशुराम जी के क्रोधित होने पर धैर्य रखा उसी प्रकार अपने अपने जीवनकाल में विषम परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक विवेक रखना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।