थलापति विजय ( Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (Leo box Office Collection) ने ओपनिंग डे पर 145 करोड़ का कलेक्शन किया है। दुनिया भर में किसी कॉलीवुड फिल्म को पहली बार इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। इसी के साथ फिल्म काॅलीवुड सिने इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में विजय ने पार्थी नाम के शख्स का किरदार निभाया है। वहीं संजय दत्त खूंखार गैंगस्टर एंटनी दास के रोल में दिखे हैं।
ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है। फिल्म लियो के कलेक्शन से विजय ने अपनी पिछली दो फिल्मों बीस्ट और सरकार के कलेक्शन को बीट कर दिया है। लगभग 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
#LEO goes past #Vikram to mark the biggest opening day at #URCinemas 🔥 He is a freaking badass 🥵 Next opening weekend ⌛️ #LEOatRajendra pic.twitter.com/USWZwsmvIb
— Umaa Rajendra Cinemas (@UmaaRajendra) October 20, 2023
बॉलीवुड की फिल्मों को मिली टक्कर
लियो ने हिंदी बेल्ट में 68 करोड़ की कमाई कर पठान (57 करोड़), केजीएफ 2 (53.95 करोड़) और वाॅर (53.35) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस रेस में अभी भी जवान आगे है। जवान ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।