सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी गलतियां, जो कर सकती हैै आपकी शादीशुदा लाइफ बर्बाद

सोशल मीडिया हर कपल्स के रिश्ते के लिए एक ऐसी चुनौती है, जिसमें जरा सी गलती भारी पड़ सकती है, खासतौर पर एक शादीशुदा जोड़े के लिए।

0
947

आज के दौर में अपनी लव लाइफ को सेफ रखना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। सोशल मीडिया हर कपल्स के रिश्ते के लिए एक ऐसी चुनौती है, जिसमें जरा सी गलती भारी पड़ सकती है, खासतौर पर एक शादीशुदा जोड़े के लिए। यहां हम आपको 5 ऐसी सोशल मीडिया मिस्टेक (social media and relationships) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रिश्ते के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं, और आप इस पर काम करके अपने रिश्ते को और बेहतर बना सकते हैं।

पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी न करें शेयर
पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी, फिर चाहे वो आपका रिलेशनशिप हो या आपकी निजी जानकारी। उसे सोशल मीडिया पर सांझा करना कई बार आपके साथी के लिए असुविधाजनक साबित हो सकती है। वहीं ये जानकारी किसी और के लिए आपको हानि पहुंचाने का एक आसान तरीका हो सकता है।

हो सकता है आप सोशल मीडिया लवर्स हों, लेकिन आप किसी और को इसके लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं। इसलिए अपने साथी का सम्मान करें और ध्यान रखें की कुछ भी ऐसा पोस्ट न करें, जिससे वह पोस्ट उसके लिए हार्मफुल साबित हो।

ये भी पढ़े : Love Quotes की मदद से कहें अपने दिल की बात, अपने साथी के चहरे पर लायें मीठी मुस्कान

अपने निजी विवादों को सोशल मीडिया से दूर रखें
सोशल मीडिया पर अपने निजी विवादों को उजागर न करें। इससे कई बार आपके विचार आपके उन फैंस के सामने आ जाते हैं जो आपसे बेहद प्यार करते हैं। और आपके दोस्त, फॉलोवर्स सभी अपने- अपने जजमेंट्स पास करने लगते हैं। जिससे कई बार ये चीजें आपके रिश्ते पर और भी, गलत और बुरा प्रभाव छोड़ती हैं।

ये भी पढ़े : ये हलाल हॉलिडेज क्या है, मुस्लिम महिलाओं में अचानक क्यों बढ़ा इसका क्रेज

दूसरों के रिश्तों से न करें कम्पेयर
अपने रिश्ते को सोशल मीडिया में दिख रहे दूसरों के रिश्ते से कम्पेयर न करें। ज्यादातर ऐसा होता है कि हम दूसरे कपल्स की पोस्ट देखकर ये सोच लेते हैं कि इनका लाइफ पार्टनर कितना अच्छा है। जबकि पर्दे के सामने जो दिख रहा है रियल में पर्दे के पीछे उस रिश्ते का संघर्ष क्या है ये कोई नहीं जानता। वो कहते हैं न, हर चमकती चींज सोना नहीं होती। इसलिए बेहतर है सामने जो दिख रहा है उसे अपनों से कंपेयर न करें।

ये भी पढ़े :महिलाओं के लिए ‘हलाल सेक्स गाइड’ के आते ही मुस्लिम समाज में मचा तहलका

आपकी प्राथमिकता आपका साथी हो
यदि आपकी प्राथमिकता आपके साथी के साथ समय बिताने से ज्यादा फोन और सोशल मीडिया है तो यह आपके रिश्ते में दरार डालने का काम करती है। इसलिए कोशिश करें आप अपना जरुरत से ज्यादा समय सोशल मीडिया को नहीं बल्कि अपने साथी को दें।

ये भी पढ़े : यात्रीगण ध्यान दें, कल लॉन्च होगी देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन, जानें ट्रेन की खासियत

फ्लर्टिंग नेचर को करें कंट्रोल
कई बार आपका फ्लर्टिंग नेचर और सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट करने की आदत आपके साथी को हर्ट कर सकती है, और ऐसे में आपकी निजी लाइफ भी प्रभावित होती है। कोशिश करें कि किसी भी पोस्ट पर कमेंट भी ऐसे हो जो आपके साथी को प्रभावित न करें, साथ ही अपने फ्लर्टिंग नेचर को कंट्रोल करके के रखें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।