ऑफर: Flipkart पर सिर्फ 1999 रुपए में खरीदिए 12000 वाला LenovoVibe K5

0
849

गैजेट्स डेस्क: शॉपिंग वेबसाइड Filpkart पर स्मार्टफोन लेनोवो पर बंपर छूट चल रही है। अगर आप फोन लेने की सोच रहे है तो जल्दी से Lenovo Vibe K5 खरीद सकते है। जी हां इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से 607 रुपए महीने पर भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। अगर अापके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% का और डिस्काउंट अलग से मिलेगा।

फ्लिपकार्ट पर यह छूट ‘लिमिटेड पीरियड ऑफर’ के तहत मिल रही है। आप 12000 रुपए की कीमत वाले दमदार Lenovo Vibe K5 Note स्मार्टफोन को सिर्फ 1999 रुपए में खरीद सकते हैं। असल में फ्लिपकार्ट ने Lenovo Vibe K5 Note पर 10000 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया है जिसमें आपको ये फोन महज़ 1999 का पड़ रहा है।

कैसे मिलेगा एक्सचेंज ऑफ़र
इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। यहां आपको Lenovo Vibe K5 Note सर्च करना है। जैसे ही इस फोन वाला पेज खुलेगा, फोन की फोटो की राइट साइड में आपको एक्सचेंज वाला ऑफ़र दिखाई देगा। जो पहला ऑफर आपके सामने आए, उसे क्लिक कर दें। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

Lenovo vibe K5 के फीचर्स

इस फोन में 4GB  की रैम दी गई है। लेनेवो वाइब के5 नोट एक 4जी डुअल-सिम (नैनो) फोन है। लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Flipkart Sale: मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन पर भारी छूट और एक्सचेंज ऑफर भी

लेनेवो वाइब के5 नोट एक 4जी डुअल-सिम (नैनो) फोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनेवो वाइब के5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। साथ ही इसमें  3500 mAH की बैटरी दी गई है।

iBall ने लॉन्च किया टैबलेट, कीमत 8,999 रुपए

Lenovo vibe K5 नोट गूगल के एंड्रॉयड 6 मार्शमेलो पर काम करता है। कनेक्टिविट के लिए इसमें 4G वोल्ट नेटवर्क दिया गया है। इसके दोनों सिम 4G  LTE नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें वाई फाई, यूएसबी कनेक्टिविट भी दी गई है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)