शहीद की वीरागनाओं द्वारा होगा बीपीएल 4 का आगाज  – आशीष विजय

0
64

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब 05 नवम्बर को भटेनर प्रिमियम लीग सीजन-4 का आगाज करेगा। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में होने वाले टूर्नामेंट की तैैयारियों को लेकर सोमवार को क्लब की बैठक संरक्षक आशीष विजय की अध्यक्षता में हुई। उन्होने बताया कि इस बार बीपीएल 4 प्रतियोगिता का उद्धाटन शहीदों की वीरागनाओं द्वारा किया जायेगा। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-4 यानी बीपीएल-4 के तहत फाइनल मैच 09 नवम्बर को होगा। प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन साल से प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के लिए शहरवासियों में भारी उत्साह देखा जाता है। प्रथम सीजन में कुलभूषण इलेवन स्टार टीम, द्वितीय सीजन में तिवाड़ी टाइगर्स व तृतीय सीजन में रवि नाईटराईड्स विजयी रही थी।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि क्लब का गठन ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से हुआ था। बाद में हमने सदस्यों के सहयोग से सामाजिक कार्यों में क्लब की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय किया। भटनेर प्रिमियम लीग का मकसद आपस में फण्ड एकत्रित करना भी है। एकत्रित राशि का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष, गो शालाओं, वृद्ध आश्रम व अन्य सेवाभावी संस्थाओं अथवा जरूरतमंदों को सहायता देकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब ने अब तक जन कल्याण व सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।