एचडीएफसी बैंक ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। बैंक ने बताया कि साल की दूसरी तिमाही में मुनाफे में इजाफा दर्ज किया गया है। बैंक का मुनाफा अनुमान से 14,617 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,975 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बीते साल इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 10,606 करोड़ रुपये था। कंपनी के ग्रॉस NPA की बात करें तो उसमें इजाफा तिमाही दर तिमाही के हिसाब से NPA 1.17% से बढ़कर 1.34 % हो गया है।
ये भी पढ़े : नासा ने कैमरे में कैद की दो विशाल ग्रहों में टक्कर…पृथ्वी पर क्या होगा इसका असर?
बैंक का नेट तिमाही दर तिमाही के हिसाब से NPA 0.30% से बढ़कर 0.35% हो गया है। एक्सेंज फाइल में दी गई जानकारी के अनुसार, उनका NII 27,385 करोड़ रुपये रहा है जो अनुमान से कम था। हालांकि इसका अनुमान 27,187 रुपये था। बैंक की प्रोविजिंग तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 2,860 करोड़ से बढ़कर 2,904 करोड़ रुपये हो गई है। Q2 नतीजे मर्जर के कारण तुल्नात्मक नहीं हैं। सलाना और तिमाही आधार पर तुलनात्मक नहीं हैं।
ये भी पढ़े : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मिलेंगे नेतन्याहू से…जानिए हमास के कितने आतंकी हुए ढेर
स्टॉक परर्फोमेंस की बात करें तो HDFC बैंक के नतीजे जारी होने से पहले, NSE पर बैंक के शेयर का मूल्य 1,532 प्रति शेयर था, जो पिछले सेशन के बंद के मुकाबले 0.24 फीसदी कम है। बीएसई पर गिरावट कम थी, क्योंकि हर शेयर की कीमत 1,529.5 थी, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 0.47 फीसदी की गिरावट दिखाता है।
View this post on Instagram
जेफरीज इंडिया का अनुमान था कि एचडीएफसी बैंक, जिसे अपनी पेरेंट एनटिटी के साथ विलय के कारण वेटेज कम दिया है, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज कर सकता है।
ये भी पढ़े : 128 साल बाद ओलिंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानें किन 5 नए खेलों को और मिली मंजूरी
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।