IND vs PAK: हार्दिक ने भारत को आठवां तो बुमराह ने नौंवी सफलता दिलाई, स्कोर 189/9

0
219

हार्दिक पांड्या ने भारत को आठवां तो बुमराह ने नौंवी सफलता दिलाई। हार्दिक ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज को आउट किया। तो वहीं 41वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हसन अली को आउट किया। हसन ने 19 गेंद पर 12 रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच लिया। पाकिस्तान ने 41 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान के सात बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। शादाब पांच गेंद पर दो रन ही बना सके। मोहम्मद नवाज के साथ अब हसन अली क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने 30 ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 58 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 25वें ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए। कुलदीप की तीसरी गेंद पर उनके पैड पर लगी।

कुलदीप की गेंद पर विकेट से हल्की लग रही थी, लेकिन उसका ज्यादातर स्टंप के बाहर जा रहा था। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण के रिव्यू का फायदा भारत को नहीं मिला। बाबर बाल-बाल बच गए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान का स्कोर 29 ओवर में दो विकेट पर 150 रन है

19वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 100 रन पर 2 विकेट हैं। बाबर आजम के 25 और मोहम्मद रिजवान ने 14 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर ली है।

14वें ओवर में मोहम्मद रिजवान आउट होने से बाल-बाल बचे। रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद सीधे रिजवान के पैड से जाकर लगी। अंपायर ने रिजवान को आउट करार दिया। जिसके बाद कप्तान बाबर की सलाह पर रिव्यू लिया गया। रिव्यू में जडेजा की गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई, जिसे रिजवान नॉट आउट माने गए। पाकिस्तान ने 14 ओवर में दो विकेट पर 75 रन हैं।

भारत ने 36 सेंकेंड में दूसरी सफलता भी अपने नाम कर ली है। ये सफलता भारत हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम हक को आउट कर दिया। इमाम 38 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक की बाहर जाती गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया। बाबर आजम और इमाम उल हक ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की थी। जिसमें बाबर ने 11वें ओवर में हार्दिक की गेंद पर दो चौके लगाए। पाकिस्तान ने 12 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। इमाम 32 और बाबर 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

वनडे वर्ल्ड कप (IndiavsPakistan) 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच आज खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक को पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया। शफीक उनकी गेंद को लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए। गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लगी।

पाकिस्तान से इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक ओपनिंग करने उतरे। 4 ओवर के बाद टीम ने बगैर नुकसान के 23 रन बना लिए हैं।

सातों ही बार भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाई है और भारत की बादशाहत हमेशा से वर्ल्ड कप में देखनो को मिली है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC  world cup 2023) का सबसे बड़ा  मुकाबला देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर की निगांहे इन दोनों टीमों पर हैं। ऐसे में इस खेल की पहली पारी यानि टॉस कौन जीतता है ये जानना बेहद रोमांचक रहेगा। चलिए आपको बताते हैं इस वर्ल्ड कप की पहली पारी किसने अपने नाम दर्ज की।

बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहली बार विश्व कप में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर विश्व कप के इस संस्करण में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था,

जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने भारत की तुलना में अपने शुरुआती दो मैचों में कमजोर टीमों को हराया था। बाबर आजम की टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। जो भी टीम जीतेगी, वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।