हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ में जिला उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के तहत मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहन्दी प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 12 की छात्राओं ने उत्साह से अपने हाथ पर मतदान संबंधी सलोग्न बनाकर मतदान का संदेश दिया। जिला उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई मेहन्दी का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की व स्टॉफ सदस्यों को आमजन से अपील करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया तथा छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मतदान का महत्व प्रत्येक परिवार को पता हो इसके लिए विद्यार्थियों की अत्यन्त अहम भूमिका हो सकती है, जिसमें वे अपने परिजनों को मतदान दिवस के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर स्वीप गतिविधि प्रभारी मधुसुदन शर्मा, चन्द्रभान ज्याणी, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र गोदारा व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सुनीता राठौड़, स्वर्णदीप कौर, अंजु बाला, सरिता राठौड़, जयकिशन मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।