Cricket world cup : क्या पकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे शुभमन गिल?…जानें क्या है पूरी खबर

शुभमन गिल की अच्छी फिटनेस होने के कारण गिल के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना है। ऐसे में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होकर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी का मौका मिल सकता है।

0
89

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (shubhman gill)  भारत के वर्ल्ड कप (world cup 2023) अभियान शुरू होने से पहले ही डेंगू से ग्रस्त हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। हालांकि गिल ठीक होकर अस्पताल से घर वापस आ चुके हैं। लेकिन फैंस के लिए अभी भी चिंता की बात यह है कि क्या शुभमन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में खेल पाएंगे?

बता दें, हाल ही में शुभमन गिल से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसे जानकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, शुभमन गिल के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार देखा जा सकता है। वहीं सूत्रों की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि गिल का स्वास्थ्य अच्छा है। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि रविवार को वह मोटेरा में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं। उनका स्वास्थ्य पहले से अच्छा है लेकिन अभी यह वास्तव में सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं।

बता दें कि डेंगू होने के कारण गिल विश्व कप के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले सप्ताह उनके प्लेटलेट्स 70000 तक गिर गए थे और उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि उन्हें 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं गंगाराम अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि डेंगू का सही होना कई बार व्यक्ति की इम्युनिटी पर निर्भर करता है। अमूमन इसे ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है।

बता दें कि अच्छी फिटनेस होने के कारण गिल के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना है लेकिन डेंगू बुखार में शरीर काफी कमजोर हो जाता है और ऐसे में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होकर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी का मौका मिल सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।