कृष्ण सुदामा मिलन की कथा का वाचन किया

0
71

हनुमानगढ़। गडरिया एवं विकास समाज समिति की और से जंक्शन आईडीएसएमटी कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन बुधवार को कथावाचक भागवत भास्कर संगीतमय वाचक पंडित अजय कृष्णा शास्त्री वृंदावन ने कृष्ण सुदामा मिलन की कथा का वाचन किया। कथा में बताया गया कि कैसे गरीब ब्राह्मण सुदामा अपनी पत्नी सुशीला के कहने पर ना चाहते हुए भी द्वारिका जाने को तैयार होते हैं। सुदामा को कृष्ण से मिलने से द्वारपाल रोकता है। सखा कृष्ण सुदामा से मिलने के लिए अपने सिंहासन से उतरकर नंगे पांव दौड़ पड़ते हैं। इसके बाद कृष्ण सुदामा को गले लगाते हैं। सखा सुदामा से बचपन की बातें करते है।

हालचाल पूछते है। अंत मे सुदामा के अपने गांव जाने पूर्व श्री कृष्ण कैसे सुदामा के घर को महल में तब्दील कर धन धान्य से भरपूर कर देते हैं। उन्होने हवन की महत्ता बताते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन के उपरांत हवन की महत्ता पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हवन से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। हवन यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। कथा समापन के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा पंडाल में मौजूद रही। आयोजकों ने बताया कि उक्त कथा का समापन 12 अक्टूबर को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। उक्त कथा का आयोजन क्षेत्र व इलाके की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए करवाया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।