हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में छात्राओं ने नाटिका के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या न करने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खुब तालिया बटौरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि वर्तमान में बेटा बेटी एक समान है बल्कि बेटियों में बेटों से अधिक काबिलियत है।
उन्होने समस्त बेटियों को अपनी मेहनत व लग्न से सफलता प्राप्त कर रूढ़िवादी सोच रखने वाले लोगों गलत साबित करना है। उन्होने छात्राओं को कड़ी मेहनत व लग्न से शिक्षा व खेलों में अव्वल स्थान प्राप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिले की प्रथम व्यक्ति जिला प्रमुख महिला है। उन्होने इन सभी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर छात्राओं की अनेकों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। समस्त प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।