शाहपुरा राज प्रतीक चिन्ह एवं स्काउट गाइड कार्यालय एवं शिविर स्थल की दुर्दशा

0
200

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कुंड गेट पर राज प्रतीक चिन्ह स्काउट कार्यालय एवं शिवपुरा शिविर स्थल अव्यवस्था एवं देख रेख के अभाव में ऐतिहासिक स्थल की दुर्दशा हो रही हैं जानकारी के अनुसार ललित चौहान ने बताया की ऐतिहासिक शाहपुरा रियासत कालीन प्रतीक चिन्ह एवं कुंड गेट दरवाजा प्रशासनिक देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा हैआसपास अवाच्छीत पेड़-पौधों का झुंड है जिससे सौंदर्य करण प्रभावित हो रहा है प्रतीक चिन्ह के साथ ही राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का कार्यालय 1968 से स्थापित है कार्यालय क्षतिग्रस्त है एवं राजनीति के चलते 1917 -18 के बाद चुनाव भी नहीं हुये जिससे कार्यालय की दुर्दशा हो रही है एवं स्काउट गाइड की गतिविधियां प्रभावित हो रही है स्काउट का आमजन मैं विश्वास कम हो रहा है शाहपुरा से लगभग5 किलोमीटर दुर ऐतिहासिक शिविर स्थल पर अतिक्रमणकारों ने आमरस्ता बना लिया देखरेख के अभाव में शिविर के पक्के चबूतरे क्षतिग्रस्त हो गए एवं जंगल का रूप ले लिया अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो ऐतिहासिक धरौहर लुप्त हो जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।