Amazon सेल में मिल रही हैं Hush Puppies और Mochi जैसे ब्रांड पर 70% छूट, देखें लिस्ट

ब्रांड्स जैसे हश पपीज, मेट्रो (Metro) और मोची के प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट मिल रही है। इन ब्रांड्स से शॉपिंग करने पर आपकी जेब पर भी मार नहीं पड़ेगी

0
243

अगर आप भी शॉपिंग लवर्स हैं और अच्छे से ऑफर्स का इंतजार करने में लगे हैं तो आपको बता दें साल की सबसे बड़ी सेल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023  (amazon great indian festival 2023) शुरू हो चुकी है। अगर ब्रांडेंड जूते-चप्पल का शौक रखते हैं तो ब्रांड्स जैसे हश पपीज, मेट्रो (Metro) और मोची के प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट मिल रही है। इन ब्रांड्स से शॉपिंग करने पर आपकी जेब पर भी मार नहीं पड़ेगी तो नीचे हम ऐसे कुछ ब्रांड्स की डिटेल्स दे रहे हैं जो ऐमजन पर भारी छूट लेकर आया है।

  1. Inc.5 
    महिलाओं की फैशन की दुनिया में Inc.5 कोई नया नाम नहीं है। Inc.5 के कंफर्ट वेजेस शूज आपको 74% तक के डिस्काउंट पर मिल जाएंगे। इनका जिजाइन और लुक फैशनेबल होने के साथ-साथ कंफर्टेबल और स्टाइलिश भी है।

2. Metro
मेट्रो ब्राइंड सिंथेटिक जूते ला रहा है जिनकी टाइमलेस एलिगेंस क्लासिक ब्लैक पंप्स में भी देखी जा सकती है। इन शूज का डिजाइन इन्हें पहनने में कंफर्टेबल बनाता है. इनपर 55% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का रेखा नहीं, इन टॉप 3 एक्ट्रेस के साथ रहे सीक्रेट अफेयर्स

3. Mochi 
अगर आप ब्लैक कैजुअल फॉर्मल वियर जूते लेने की सोच रहे हैं तो मोची बिल्कुल यही जूते आपके लिए ला रहा है। इन जूतों को आप किसी खास इवेंट में भी पहन सकते हैं और इन्हें कैजुअल दिनों पर भी पहना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  जानें कैसे करें WhatsApp Chat Lock, पूरा ऐप लॉक करने की जरूरत नहीं

4. New Balance
न्यू बैलेंस 75% ऑफ पर वुमेन्स रनिंग शूज दे रहा है। इस ब्रांड के जूते ग्रेट कंफर्ट, गुड फिट और सबसे हटकर दिखने की गारंटी देते हैं। इनके जूतों में आपको हर खूबी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:  जानें इस साल शारदीय नवरात्रि 8 या 9 दिन? कब है महाष्टमी, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

5. Hush
अगर आप लेदर के लोफर्स ढूंढ रहे हैं तो हश पपीज आपकी खोज को खत्म कर रहा है। ये लेदर शूज 61% ऑफ पर उपलब्ध हैं और इनका रिलैक्स्ड फिट और लेस अप डिजाइन है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।