चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने 'वनप्लस पैड गो' टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है।
इस डिवाइस में 8MP कैमरा और 2.4K रेजोल्यूशन वाला 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है।
कपंनी ने इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए रखी है। इस पैड में 8000 mAh की बैटरी दी गई है।
वनप्लस पैड गो में 2408x1720 अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 7:5 है।
वन प्लस पैड गो एक बार चार्ज करने पर 514 घंटे तक स्टैंडबाय पर रह सकता है। वहीं अगर आप वीडियो चलाते हैं तो यह 14 घंटे और म्यूजिक सुनते हैं तो 40 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।