उंमग वार्षिकोत्सव समपन्न, बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर मोहा मन

0
68

हनुमानगढ़। जंक्शन के हिमगिरी कॉन्वेट स्कूल का वार्षिकोत्सव उमंग समारोहपूर्वक समपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि एसकेडी विश्वविद्यालय के चेयरमैन बाबूलाल जुनेजा,  राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक तरुण विजय, निजी स्कूल संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, समाजसेवी युधिष्ठर गक्खड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक प्रवीण वर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना के साथ की। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी व राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां देकर खुब तालिया बटौरी। विद्यालय प्रिंसीपल मीनाक्षी वर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उचित मंच देना था। उन्होने कहा कि कुछ विद्यार्थियों में मंच पर बोलने या प्रस्तुति देने का भय बना रहता है जिसके लिए बचपन से ही उन्हे मंच से जोड़कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है ताकि वह भविष्य में अपनी प्रतिभा सभी को दिखा सके। अतिथियों ने विद्यालय के उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तो बढ़ता है साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होने समस्त विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में जुड़ने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संस्थापक प्रवीण वर्मा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।