धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए सरपंच पति की गिरफतारी की मांग

0
87

हनुमानगढ़। शनिवार को सर्व समाज के लोगों ने निकट गांव डबलीराठान की ग्राम पंचायत भवन पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाते हुए सरपंच पति पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए सरपंच पति की गिरफतारी की मांग की है। मामले के अनुसार पाईपलाईन डालने के नाम पर मुस्लिम समाज के बरसों से बने कब्रिस्तान में दफनाये गये बुजुर्गाे की अस्थियों को कब्रो से बाहर निकालकर उनकी अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीण अब्दुल खान ने बताया कि ग्राम पंचायत डबली बास मौलवी में मुस्लिम समुदाय की एक कब्रिस्तान आबादी भूमि चक 1 डीबीएल-ए में स्थित है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों का इंतकाल होने के उपरान्त दफनाया जाता है। ग्राम पंचायत डबली बास मौलवी की सरपंच बेअन्त कौर के प्रतिनिधि जसविन्द्र सिंह के कहने पर ठेकेदार रोहिताश बेनीवाल निवासी भाम्भू वाली ढाणी द्वारा अपनी जेसीबी नं. आर. जे. 21 ईए-1902 से आज दिनांक 6.10.2023 को समय करीब दोपहर 12.00 बजे वाटर वर्क्स के पानी की पाईप लाईन डालने के कार्य हेतु अनाधिकृत रूप से कब्रिस्तान में जेसीबी मशीन से कन्नो के उपर खुदाई कर पाईप लाईन डाल दी जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को उक्त घटना की जानकारी मिली जिस पर मौका पर जाकर देखा गया तो कब्रे उखड़ी हुई थी तथा पाईप लाईन डाली हुई थी तथा मुर्दों की अस्थियां बाहर निकली पड़ी है जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है एवं सरपंच प्रतिनिधि जसविन्द्र सिंह, ठेकेदार रोहिताश बेनीवाल व जेसीबी चालक ने उक्त कृत्य कर दंगे फैलाने का कार्य किया है। उक्त मामले में सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक तेजवंत सिंह को सौंपी गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन उग्र करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।