जयपुर: भीषण आग में खाक हुई प्लाईवुड फैक्ट्री, लाखों का नुकसान

फैक्ट्री मालिकों के अनुसार आग से 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

0
408
राजस्थान: जयपुर के कालाडेरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान खाक हो गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है पर पुलिस का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। जिसके कारण वहां रखें सामान ने तेजी से आग पकड़ ली।

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री से धुआं उठता देखा तो वे भीतर गए। वहां प्लाई के समान में आग लगी हुई थी। इस पर कर्मचारियों ने हल्ला मचा दिया जिससे आस-पास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर आ गए। गार्ड ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री के मालिकों व पुलिस को दी। छह दमकलों व निजी पानी के टेंकरों की सहायता से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिकों के अनुसार आग से 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

देखें तस्वीरें

fire jaipur news
fire jaipur news
fire jaipur news