शाहपुरा पुलिस थाने मे महिला सुरक्षा सलाह केंद्र का शुभारंभ

0
101

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय स्थित थाना परिसर में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र का शुभारंभ किया गया जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन में महिला सुरक्षा केंद्र का शुभारंभ पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड के निर्देशन में तथा सहायक उप निरीक्षक स्वराज मीणा वं संकल्प संस्था के निदेशक लक्ष्मीलाल जाट के आथित्य में केंद्र का शुभारंभ किया गया।
महिला सुरक्षा सलाह केंद्र महिला अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा एवं संकल्प संस्था आकोला तथा पुलिस विभाग शाहपुरा के संयुक्त तत्वाधान में केंद्र का संचालन किया जाएगा, केंद्र के माध्यम से शाहपुरा पुलिस सर्किल थाना क्षेत्र की महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना तथा पारिवारिक एवं घरेलू हिंसा के प्रकरणों में समझाइस की जाएगी तथा महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के माध्यम से महिला उत्पीड़न एवं पारिवारिक अत्याचार के प्रकरणों में महिलाओं की कानूनी मदद एवं काउंसलिंग की जाएगी, शुभारंभ के मौके पर थाना शाहपुरा के सहायक उप निरीक्षक स्वराज मीणा, कांस्टेबल गुलाबचंद ,पवन कुमार, महेश कुमार, हरीराज एवं संकल्प संस्था आकोला के नारायण बेरवा महिला,डेस्क प्रभारी तथा, लीगल काउंसलर प्रीति जैन एडवोकेट तथा सामाजिक काउंसलर विनीता वैष्णव की उपस्थिति में केंद्र का शुभारंभ किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।