मरुधरा विचार मंच ने स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण

0
86

हनुमानगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर सामाजिक संस्था मरूधरा विचार मंच द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया। मंच के संयोजक पार्षद प्रदीप ऐरी ने बताया कि सोमवार को शास्त्री जयंती पर हनुमानगढ़ टाऊन में किरयाना भवन के पास स्थित शास्त्री पार्क में मंच सदस्यों ने पार्क में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इसके पश्चात् पार्क में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। वक्ताओं ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जीवनी पर विचार व्यक्त कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
मंच संयोजक व भाजपा पार्षद प्रदीप ऐरी ने बताया कि ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देने वाले लालबहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने थे। वे सादगी भरा जीवन व्यतीत करते थे और मुसीबतों में भी शांत बने रहते थे। प्रधानमंत्री बनने से पहले शास्त्री जी ने रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और गृह मंत्री का भी कार्यभार संभाला था। वे स्वतंत्रता सेनानी भी रहे थे। लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वे ईमानदारी और मानवता जैसे गुणों के लिए जाने गए और मृत्योपरांत उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
वहीं इसके बाद मंच सदस्यों ने पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान मंच के वरिष्ठ सदस्य भवानीशंकर शर्मा, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़,कृष्ण तायल, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, प्रवीण मोदी, प्रवीण गोयल, प्रभुराम जांगिड़, मुरलीधर सोनी, संजय सैन, जयभगवान सोनी, राजेन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा, बलदेव सिकलीगर, राजपाल, संदीप छाबड़ा, अश्विनी डूमरा, अशोक गर्ग, राजेन्द्र डोडा, सूरज, वेदपाल गुर्जर, जितेन्द्र मित्तल, हरि खदरिया, भूपेन्द्र कौशिक, भोजराज, हैप्पी बतरा सहित बड़ी संख्या में नागरिक व मंच सदस्य उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।