बैरवा समाज के छात्रावास भूमि आवंटन को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

0
185

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा राजस्थान ने बैरवा समाज के लिए छावास हेतु नगर परिषद क्षेत्र शाहपुरा में भूमि आवंटन कराने की मांग को लेकर शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार धर्मराज बैरवा ने बताया कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बैरवा समाज की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है परन्तु जिला/ब्लाक मुख्यालय पर इस समाज के बालक बालिकाओं के लिए उच्च अध्ययन करने हेतु सरकारी आवासीय व्यवस्था नहीं मिलने के कारण इस समाज के कमजोर वर्ग के बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा बंचित रहना पड़ता है,समाज के विकास हेतु बालक बालिकाओं की शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवनिर्मित शाहपुरा जिले में जिला मुख्यालय पर समाज के छात्रावास हेतु भूमि चिन्हित कर आवंटन करने की मांग की इस मौके पर इंजीनियर धर्मराज,राजकुमार जीवनराम,नंदराम, छोटू,रमेश, साँवर,रामदेव,रामचन्द्र,हरदेव जगनाथ,रामकुमार,कैलाश, नगजीराम,रामधन,कैलाश, रामपाल,कैलाश,देवा,नंद,लादू रमन,जगनाथ,मदन,श्रवण बैरवा सहित शाहपुरा बनेड़ा हुरड़ा के पंच पटेल समाज जन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।