10 दिन से घर-घर में विराजित श्री गणेश जी का जलाशय में विसर्जन।

0
117

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की छोटी बड़ी मिट्टी से निर्मित मूर्तियां का धार्मिक रीति रिवाज एवं धूमधाम से जलाशय में विसर्जन किया गया। जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी की प्रतिमा का सार्वजनिक एवं घर-घर में स्थापित करने के पश्चात् 10 दिनों तक भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा सुबह शाम नित्य आरती पूजा अर्चना कर नाना प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया एवं घर के सुख समृद्धि की कामना की एवं प्रतिमा के समक्ष नृत्य किया गया एवं भगवान गणेश जी के जयकारे लगाए गए अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के गगनचुंबी जयकारे लगाते हुए भगवान गणेश को सर पर धारण करते हुए वाहनों में गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते शोभा यात्रा निकाली एवं जलाशय पर पूजन आरती कर भोग लगाते हुए भगवान गणेश का विसर्जन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।