343 समूह से जुड़ी महिलाओं ने वार्षिक आमसभा में भाग लिया

162

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड क्षेत्र के उप तहसील ढिकोला मे राजीविका क्लस्टर का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार मरुधर कंवर राठौड़ ने बताया कि राजीविका क्लस्टर वार्षिक आमसभा में10 ग्राम पंचायतें ढिकोला,ईटमारिया,लूलास, मिंडोलिया,बोरडा,गिरडिया, प्रतापपुरा,दौलतपुरा,भोजपुर, फुलियाखुर्द के 343 समूह की 3500 से ज्यादा महिलाएं समूह से जुड़ी हुई है कार्यक्रम में नायब तहसीलदार गोगा राम मीणा,बीपीएम शिव प्रकाश टेलर, पार्षद राजेश सोलंकी वार्डपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा,बैंक से अमन,किशन,महावीर,दीपेंद्र सिंह,अतिथि रहे।

राजिविका अध्यक्ष सोनू कंवर, सचिव सुलोचना,अकाउंटेंट संध्या, क्लस्टर मैनेजर मरुधर कंवर ने सभी महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। सरस्वती वंदना के साथ ही अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक नृत्य भजन प्रस्तुत किए गए महिलाओं को पिरामिड रेस,चम्मच रेस आदि खेल खिलाए गए।अनपढ़ का खत’ नामक बालकों की नाटिका की सभी ने सराहना की। महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में नैनिका जैन ,नूर मोहम्मद,दुर्गा गुर्जर,शिवम सैनी,मंजू कुमावत खुशबू रेगर सहित कार्यकर्ता कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।