सस्ता 4G स्मार्टफोन Swipe Konnect Star भारत में लॉन्च

0
690

गैजेक्ट्स डेस्क: स्वाइप ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Swipe Konnect Star की कीमत 3,799 रुपये है। यह फोन सिल्वर, गोल्डन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर उपलब्ध कराया गया है।  ग्राहक इस स्मार्टफोन को 340 रुपये प्रति महीने की आसान ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Swipe Konnect Star के फीचर्स:

  • इस फोन में 4 इंच का डिस्पले दिया गया है।
  • यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है।
  • यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें 5 एमपी का ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1.3 एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी समेत एफएम रेडिया जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • स्वाइप एलीट पावर में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
  • यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)