गुरमत परीक्षा का आयोजन किया गया

0
177

हनुमानगढ़। टाउन के  गुरुद्वारा बाबा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह में आज धर्मप्रचार कमेटी व समुह गुरूद्वारा प्रबन्घ कमेटीया द्वारा गुरमत परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में हनुमानगढ़ क्षेत्र के लगभग हजार बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, परीक्षा सुबह 9ः00 बजे से प्रारंभ हुई, परीक्षा के समय के बाद भी बच्चों का आना जारी रहा, छोटे बच्चों कि मौखिक परीक्षा भी ली गई, परीक्षा के तुरंत बाद निर्णायको द्वारा परीक्षा कॉपीयो कि जांच की,धर्मप्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह वजीतपुरीया ने बताया इस परीक्षा में तीन आयु वर्ग बनायेगे जिसमें कक्षा 3 से 6 तक, दुसरा कक्षा 7 से 9 तक व तीसरा कक्षा 10 से 12 तक के बच्चो कि परीक्षा लि गई । जिसमें तीनों आयु वर्ग के बच्चों में प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेताओ का चयन किया गया ।

परीक्षा के बाद गुरमत समागम हुआ जिसमें भारी संख्या में साधसंगत ने गुरु के इतिहास को श्रवण किया,इस समागम में पहुचे श्री दमदमा साहिब के हेड ग्रंथी भाई जगतार सिंह जी, मैनेजर भाई रणजीत सिंह, इंचार्ज सब ऑफिस भाई मंगल सिंह गुरु काशी ट्रस्ट, भाई हरदीप सिंह, भाई जसप्रीत सिंह, भाई बलवीर सिंह जानी हरजिंदर सिंह गुरु काशी ट्रस्ट ने सगतो के दर्शन किए । गुरुमत समागम के पश्चात प्रथम, द्वितीय,तृतीत स्थान पर रहे विजेताओं को गुरुद्वारा गुरु नानक सर प्रेम नगर प्रबंध कमेटी व धर्मप्रचार कमेटी  द्वारा एक-एक साइकिल, मैडल व प्रशस्ति पत्र एवं नगर परिषद सभापति गणेश राज बसंल द्वारा सभी विजेताओं को 500-500 का नगद पुरस्कार दिया गया.

इस मौके पर दमदमा साहिब के हेड ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने बताया आज इस गुरमत परीक्षा का मुख्य उदेश्य यह है की आज कि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति,गुरु इतिहास एवं गुरुओं की शिक्षाओं को भूलते जा रही हैं उनको गुरुमत, गुरु शिक्षा व गुरु के इतिहास के साथ जोड़ने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में कक्षा 3 से 6 तक में प्रथम स्थान कक्षा 6 कि अर्शदीप कौर,द्वितीय स्थान कक्षा 3 के मनविन्द्र सिंह व तृतीय स्थान कक्षा 6 कि रिया ने, दुसरे वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 7 अमनदीप कौर,द्वितीय स्थान कक्षा 8 कि हरमन दीप कौर व तृतीय स्थान पर कक्षा 9 कि सुमन रही, इसी प्रकार सीनीयर वर्ग में कक्षा 12 कि कुलदीप कौर प्रथम, कक्षा 12 कि ही सतवीर कौर द्वितीय व इसी कक्षा कि अकबीर कौर तृतीय स्थान पर रही ।

इस कार्यक्रम म बाबा जोगासिंह बाबा जग्गा सिंह द्वारा शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी का गुरुद्वारा प्रेम नगर, गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा इंदिरा कॉलोनी,गुरूद्वारा नई आबादी, गुरूसर, रामसरा नारायण, फतेहगढ़ पुरूषोतमवाला,झाम्बर, अराईयावाली,मानकसर के गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटीया,नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस समागम में  समूह साध संगत का सहयोग  रहा । इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह मुति सभापति राजेंद्र सिंह खालसा, प्रधान प्रेम नगर गुरुद्वारा गुरु नानकसर बलकरण सिंह ढिल्लों, उप प्रधान अमरजीत सिंह कोड, सचिव जितेंद्र सिंह, दर्शन सिंह जगसीर सिंह जटाना, बलबीर सिंह आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।