अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर सांकेतिक भाषा के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली

0
231

हनुमानगढ। नवज्योति कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन व नवज्योति मूक बधिर व अंध विद्यालय के संयुक्त सौजन्य से शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर सांकेतिक भाषा के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गयी । संस्था निदेशक डॉ. पायल गुम्बर ने बताया की 23 सितम्बर 1951 को ‘ विश्व बधिर संघ ‘ का गठन किया गया जिसके वर्षगांठ के रूप में यह दिन सन् 2018 से मनाया जा रहा है और यह छठी वर्षगांठ मनाई जा रही है। संस्था में कार्यरत स्टाफ अमित कुमार ने बताया की इस रैली का मुख्य बिन्दु ‘ एक ऐसी दुनिया जहां हर जगह बधिर लोग कहीं भी हस्ताक्षर कर सकते हैं ‘ रहा। साथ में महाविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह पूरे सप्ताह मनाया जायेगा जिसमे विशेष बच्चों एवं प्रशिक्षणर्थियो द्वारा सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान, रंगोली, विषय पर आधारित टी..एल.एम इत्यादि प्रतियोगिताएं की जाएगी व 30 सितंबर को विधिवत समापन किया जावेगा। रैली में विपिन कुमार, आशा शर्मा, कोमल, नारायण पटेल, मनीष कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।