पर्यावरण संरक्षण के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया

0
339

हनुमानगढ़। विनीत मैमोरियल फाउण्डेशन हनुमानगढ़ द्वारा संस्थापक महेन्द्र शर्मा के 62 जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण के तहत बुधवार को गांव जोड़किया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया। पौधारोपण में खास बात यह रही कि संस्थापक महेन्द्र शर्मा के 62 जन्मदिन पर 62 पौधों का रोपण किया जिसमें विद्यालय सुन्दरता के लिए वॉशिंगटन पाम, अशोक, गुड्डल, वगन बेल सहित अन्य प्रजातियों के पौधें लगाये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक महेन्द्र शर्मा ने समस्त फाउण्डेशन सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समिति समय समय पर सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करते हुए मेडिकल कैम्प, होम्योपैथिक क्लीनिक, प्रतिभा सम्मान समारोह सहित अन्य कार्य करती है।

उन्होने बताया कि उक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगा और समिति के सदस्यों द्वारा लगाए गए पौधों की सार सम्भाल भी किया जायेगा। विद्यालय प्रिंसीपल पवन कौशिक ने विनीत फाउंडेशन द्वारा शुरू किये गये उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं को विनीत फाउंडेशन से प्रेरणा लेकर हर खुशी के लम्हे को पौधरोपण कर मनाने की अपील की। इस मौके पर संरक्षक रघुवीर शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल पवन कौशिक, भामाशाह श्रवण सहारण, एसडीएमसी सदस्य नारायण लाल सुथार, पंच मुमताज, सुरजाराम जाखड़, श्योकत अली, मनीष सिंगला, कुलविंदर शीशपाल सहित स्काउट गाइड व एनएसएस के स्वयंसेवक का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।