भ्रष्टाचार की जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष कार्यवाही करवाने की मांग

0
106

हनुमानगढ़। गांव दौलतपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वाटर वर्क्स निर्माण कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर विकास बेनीवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि टिब्बी तहसील के ग्राम दौलतपुरा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बाहर डिग्गी, फिल्टर तथा नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो चुका है। उक्त वाटर वर्क्स में जो डिग्गी का निर्माण किया गया था उसमें अत्यधिक घटिया श्रेणी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से डिग्गी निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उक्त डिग्गी में जोड़ का दूषित पानी भर गया था।

ठेकेदार को बार बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार और पी.एच.डी. विभाग का जेईन ग्रामवासियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनको डर है कि यदि डिग्गी को खाली किया गया तो डिग्गी निर्माण में उपयोग की गई घटिया सामग्री का खुलासा ग्राम वासियों के सामने हो जायेगा। जब जब ठेकेदार और जेईन को डिग्गी खाली करने के लिये बोला जाता है तो ठेकेदार और जेईन ग्रामीणों के साथ बदतमीजी पूर्ण व्यवहार करते है और कहते है कि यदि ज्यादा कानूनबाजी की तो ग्रामवासियों के पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी जायेगी।

जिसकी वजह से ग्रामवासियों फ्लोराईडयुक्त खारा पानी पीने की मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर ग्रामवासियों की मजबूरी देखते हुए उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाने हेतु उच्च अधिकारियों की कमेटी गठन किया जाये तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये ठेकेदार और जेईन तथा अन्य अधिकारियों को पाबंद किया जाये व दोषियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करवाई जाये। इस मौके पर विकास बेनीवाल, गौरव बेनीवाल, विनोद, करणी सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, विनोद सुथार, कुलदीप धामू, कुलदीप बेनीवाल, भूप सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।