जिला स्तरीय गोल्ड एपेक्स 40 का आयोजन लुधियाना में किया

0
276

हनुमानगढ़ । एपेक्स क्लब का राष्ट्रीय संगठन द्वारा एपेक्स क्लब ऑफ़ इंडिया की जिला स्तरीय गोल्ड एपेक्स 40 का आयोजन लुधियाना में किया गया । जिसमें हनुमानगढ़ एपेक्स क्लब को अवार्ड से सम्मानित किया गया । हनुमानगढ़ एपेक्स क्लब के सचिव राजेंद्र कालरा टोनी ने हनुमानगढ़ एपेक्स क्लब की 1 वर्ष की प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की व यहां के पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित न्यूज़ पेपर की कटिंग में भी दिखाई । इस अधिवेशन में जिला 5 के सभी 18 क्लब ने इस अधिवेशन में भाग लिया ।  साउथ ईस्ट वेस्ट के  भी भारतीय एपेक्स के दूसरे जिलों से एल जी एल एम और अन्य सदस्यों  ने भाग लिया । एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष इंद्र पाहवा ने बताया जिला अधिवेशन  में एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ के एपेक्सियन राजेंद्र बैद को एपेक्स डिस्ट्रिक 5 के 2024  के लिये डिप्टी डिस्टिक गवर्नर निर्विरोध चुना गया ।

एपेक्सियन राजेन्द्र बेद वर्तमान में एपेक्स इंडिया में नेशनल सप्लाई हाऊस मैनेजर पर कार्य कर रहे है । एपेक्सियन अजय सुखीजा को निर्विरोध आजीवन मेम्बर बनाया गया । इस अधिवेशन में हनुमानगढ़ से एपेक्स क्लब अध्यक्ष इंद्र पाहवा, सचिव राजेंद्र कालरा टोनी, नेशनल बोर्ड के सदस्य राजेंद्र बेद डिप्टी डिस्टिक गर्वनर, प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय सुखीजा,एपेक्सियन गुरमीत चावला ग्लोबल चेयरमैन, बालकिशन खादरिया, एपेक्स महिला  क्लब हनुमानगढ़ कोषाध्यक्ष महेंद्र कौर चावल,रेनू सोधी ने भी भाग लिया । इस मौके पर एपेक्स क्लब लुधियाना ने अपनी 50 वी  वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई । इसमें कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सेंधवा जी, पीडीईए के अध्यक्ष लुधियाना विधायक ने भी भाग लिया ।  हरपाल सिंह चेयरमैन पी ई डी ए भी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।