LIC एलआईसी एजेंट्स के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी बढ़ाई और पेंशन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

0
134

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC News) ने अपने कर्मचारी और एजेंट्स को त्यौहारी सीजन में बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस बारे में एक ट्वीट किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि एलआईसी एजेंट्स और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी गई है। सरकार के इस कदम से भारतीय जीवन बीमा निगम के 1 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी और 13 लाख से अधिक एजेंट्स को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: एशियाई चैंपियन बनते ही मालामाल हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जानें किसे कितना मिला पैसा?

एलआईसी एजेंट्स के लिए अब ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। वहीं जिन एजेंट्स को एलआईसी में री-अपॉइंट किया जाएगा, उन्हें रीन्यूएबल कमीशन का फायदा मिलेगा। ये ऐसे एजेंट्स की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को बेहतर करेगा।

अभी एलआईसी एजेंट्स को रीन्यूएबल बिजनेस पर कमीशन नहीं मिलता है। ना ही ऐसे किसी बिजनेस पर जो उन्होंने अपनी किसी पुरानी एजेंटशिप के वक्त किया होता है।

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी कल, किस मुहूर्त में होगी स्थापना, जानें क्या है चतुर्महायोग?

अब एलआईसी एम्प्लॉइज और एजेंट्स के टर्म इंश्योरेंस कवर को 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1.50 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं फैमिली पेंशन अब सभी को एक यूनिफॉर्म 30 प्रतिशत के रेट से दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।