वरिष्ठ वैज्ञानिकों कृषि विभाग के अधिकारियों के दल ने विभिन्न गांव का निरीक्षण किया

0
164

हनुमानगढ़। शनिवार को नरमे में हुए खराबी का सर्वे करने वरिष्ठ वैज्ञानिकों कृषि विभाग के अधिकारियों के दल ने विभिन्न गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग से एडी बीआर बाकोलिया, एआरओ राजेंद्र बेनीवाल, डीएसीटी मिलिंद सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक रूप सिंह मीणा, लोकेश मीणा, बालकरण सिंह मौजूद थे। निरीक्षण दल में जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मानुका के नेतृत्व में किसानों का दल निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ गया। शनिवार को निकट गांव जडावाली, सम्पतनगर, धोलीपाल, सिंहपुरा, अमरपुरा जालुकाट, संतपुरा सहित अन्य गांवो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में नरमे में गुलाबीसुंडी का प्रकोप देखा गया। भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मानुका ने बताया कि किसानों का संघर्ष रंग लाया है 11 सितंबर को जिला कलेक्टर पर हुए विशाल प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया इसके पश्चात किसानों के नरम खराबे का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी यह अधूरी जंग जीती गई है जब किसानों को मुआवजा मिल जाएगा तब हमारे संघर्ष की असली जीत होगी। इस मौके पर राय साहब चाहर मल्लड खेड़ा, विक्रम नैन, अवतार बराड़, जसवंत भादू, राय सिंह बसरीवाला, गगन, संजय सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।