सात साल की एक बच्ची ने गूगल को एक पत्र लिखा जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में बच्ची की गूगल में गहरी दिलचस्पी देखते सीईओ सुदंर पिचाई ने इस पत्र का जवाब भी दिया। दरअसल, ब्रिटेन के हेयरफोर्ड की ये बच्ची क्लोइ ब्रिजवॉटर है। इस पत्र में बच्ची ने गूगल से नौकरी मांगने की इच्छा जाहिर की है।
यहां पढ़ें बच्ची ने क्या लिखा गूगल को-
डियर गूगल बॉस
मेरा नाम क्लोइ है और मैं जब बड़ी हो जाऊंगी तो गूगल में नौकरी करना चाहूंगी। मैं किसी चॉकलेट की फैक्ट्री में भी काम करना चाहती हूं और बतौर तैराक मैं ओलम्पिक्स में भी भाग लेना चाहती हूं। मैं शनिवार और मंगलवार को तैरने जाती हूं। मेरे पापा कहते हैं कि अगर मैं गूगल में नौकरी करूंगी तो बीन बैग में बैठने को मिलेगा और ऑफिस से बाहर घूमने को भी मिलेगा।
डियर क्लोइ
मुझे पत्र भेजने के लिए शुक्रिया। मुझे खुशी है कि तुम्हें कम्प्यूटर और रोबोट पसंद हैं, मुझे आशा है कि तुम आगे भी तकनीक के बारे में पढ़ना जारी रखोगी। मुझे लगता है कि कठिन मेहनत करती रहो और अपने सपनों की दिशा में आगे बढ़ती रहो तो आपको गूगल में नौकरी से लेकर ओलम्पिक में तैरना तक सब कुछ मिल सकता है। मुझे आशा है कि आप अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करेंगी।
आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं – सुंदर पिचाई
- Video: 2 साल की प्रेग्नेंसी के बाद महिला ने दिया बकरे को जन्म
- पाकिस्तानी हिरोइन ने सलमान खान को कहा ‘छिछोरा’, वीडियो वायरल
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)