भारत से ब्रिटेन लौटने के बाद अब सुनक को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
जी20 के घोषणा पत्र में रूस के खिलाफ सख्त शब्दों को सुरक्षित नहीं करने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसद उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
विपक्ष सुनक से बार-बार यह भी पूछ रहा है कि क्या उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से स्कॉटिश सिख जगतार सिंह जोहल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा ?
क्या उन्होंने उनके सामने यह तथ्य उठाया था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है?
विपक्षी नेता सर कीर स्टार्मर ने जी20 की संयुक्त घोषणा को 'पिछले साल के शिखर सम्मेलन की तुलना में कमजोर भाषा' के साथ 'निराशाजनक' बताया.
विपक्ष के जवाब में ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा, 'चूंकि यह G7 याG1 नहीं है, इसलिए यह हमारे लिए नहीं है कि हम केवल वह भाषा लें जो हम चाहते हैं. यूक्रेन पर हमारी स्थिति सभी के लिए बिल्कुल स्पष्ट है, लेकिन जी20 एक बड़ा समूह है जिसमें कई देश शामिल हैं जो वैश्विक मामलों पर एक जैसा दृष्टिकोण या वास्तव में समान मूल्यों को साझा नहीं करते हैं