धानका समाज के पक्ष में रिपोर्ट भेजने एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
255

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय धानका युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर दिनांक 09 अगस्त 2019 धानका जाति के आदेश को संशोधन करने एवं धानका समाज के पक्ष में रिपोर्ट भेजने के सम्बन्ध एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार दिनांक 09.08 2019 क्रमांक 47478/518 के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आदेशानुसार मुख्यमंत्री द्वारा 09.08.2019 को क्रमांक 20709/20715 धानका जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र जारी करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया था।

लेकिन उस आदेश में धानका एवं धाणका जाति को अलग-अलग बताया गया एवं जाति प्रमाण-पत्रों प्रथमतया राजस्व रिकॉर्ड में आवेदन की जाति के आधार पर रिपोर्ट कर यह आदेश जारी किये गये थे। लेकिन मुख्यमंत्री से निवेदन है कि 09.08.2019 वाले आदेश को निरस्त कर राज्य सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 2409.2019 को 56519/76 के अनुसार बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन 1976 में अंग्रेजी में धानका तथा हिन्दी में संस्करण 1979 में धाणका जाति को राजस्थान राज्य हेतु अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित किया गया है। धानका समाज द्वारा यह कथन किया गया है कि समाज के व्यक्ति धानका एवं धाणका दोनों वर्तनियों का प्रयोग करते है एवं ये दोनों ही वर्तनिया एक ही जाति को इंगित करती है तथा इसे अनुसूचित जनजाति की मान्यता मिलनी चाहिए।

 अखिल भारतीय धानका युवा मोर्चा ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राज्य सरकार समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को हमारे पक्ष में रिपोर्ट भेजे कि धानका एवं धाणका एक ही जाति है जो जनजाति में आती है तथा दोनों में केवल ध्वनि उच्चारण का ही मात्र अन्तर है तथा राजस्व रिकॉर्ड के आधार न मांगे क्योंकि हमारे धानका समाज में 90 प्रतिशत लोगों के पास जमीन नहीं है तथा नगरपरिषद एवं सफाई इस्पेक्टर एवं पार्षद की रिपोर्ट के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के आदेश फरमावे तथा धाणका समाज शिक्षा के लिए छात्रावास सुविधा से वंचित है इसलिए आपसे अनुरोध है कि समाज को छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाये।

उन्होने चेतावनी दी कि इस सबंध में अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो धाणका समाज की तरफ से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी। जिसकी पूर्णत जिम्मेवारी आप प्रशासन की होगी ।इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दीपक डाबला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हीरालाल खरोड, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय होटला, युवा मोर्चा महासचिव गौरी शंकर मावर, युवा मोर्चा जिला सचिव अजय डाबला, युवा मोर्चा सदस्य मुकेश बागड़ी, विनोद लुगदीय, सुनील इटकन, शुभम नंदा, गोविंद डाबला, कृष्ण बागड़ी, पुरुषोत्तम खरौङ, मनीष होटला, सोनू खन्ना, पवन खटक, अनुराग खटक, संजय खरोड,़ चेतन खरेरा, विंटू खरोड़, मिततु सुरलिया, सतपाल सुरलिया, अनिल बागड़ी, कृष्ण बागड़ी, पंकज ईटकन, मुकेश बागड़ी, पवन पचेरवाल, सुरेंद्र खुडीया, सुबाबीत बागडी, संजय इंदौर, मुकेश संजय सिवान, लखन बागड़ी शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।