14 वां शुभ सालाना दीवान व भण्डारे का आयोजन किया

171

हनुमानगढ़। जंक्शन सुरेशिया स्थित पीरखाना में रविवार रात्रि को रहमत खान बनवाले पीरा दा मेला एवं 14 वां शुभ सालाना दीवान व भण्डारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मेला पीरखाने में लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर मात्था टेककर चाद्दर चढ़ाकर मन्नते मांगी। सालाना दीवान में सरपरस्त गुरू बाबा सेवा सिंह, साजी रवि सहोता, बाबा मिलखराज के नेतृत्व में चौकी लगाई गई। दीवान में आमंत्रित भजन कलाकारों ने बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया व मन्नते मांगी। बाबा मिलखराज ने बताया कि हर वर्ष क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर सालाना दीवान का आयोजन किया जाता है जिसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचकर मात्था टेकते है। कार्यक्रम के तहत अटूट लंगर लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।