राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय हनुमानगढ़ का जिला महिला सम्मेलन का आयोजन

0
250

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय हनुमानगढ़ का जिला महिला सम्मेलन का जाट भवन हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। सम्मेलन में सैकड़ों महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शिक्षा में महिला की भूमिका और दायित्व पर खुलकर परिचर्चा हुई। वक्ता के रूप में बोलते हुए मंजू बिश्नोई ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए, प्रदेश नेतृत्व को लिखने के लिए प्रस्ताव पारित किए। अनुराधा शर्मा ने शिक्षा में महिला की भूमिका को विस्तार से समझते हुए मां के रूप में विद्यालय को संभालने का संकल्प दिलवाया।

मुख्य वक्ता सरिता राघव ने कहा कि आदिकाल से आजतक महिलाओं की भागीदारी से राष्ट्र निर्माण और व्यक्तित्व सृजन की सिख और प्रेरणा से अवगत करवाते हुए सभी महिला शिक्षिकाओं को मैत्रेय, गार्गी, सावित्री बाई फुले, लक्ष्मी बाई, निर्मला सीतारमण, स्व सुषमा स्वराज, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी बनने और बनाने के उद्देश्य से शैक्षिक परिवेश तैयार करने का आह्वान किया।जिला संगठन मंत्री ममता कौशिक ने संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने और शिक्षिकाओं की समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात के लिए शिष्टमंडल जयपुर जायेगा, जिसमें केवल शिक्षिकाओं को ही शामिल किया जाएगा। इस अवसर उपस्थित सभी शिक्षिकाओं में उत्साह और गजब का आत्मविश्वास झलक रहा है कि हमें हमारी समस्याओं और पारस्परिक विचार विमर्श के लिए उचित मंच राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने उपलब्ध करवाया।

इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षिका ऊषा बब्बर को पौधा भेंट कर सम्मान किया। मंच संचालन दीक्षा अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर मीना चौधरी, संतोष लाडव, दुर्गा जांगिड़ और नीरू बाला ने वैदिक संस्कृति से स्वागत किया। इस अवसर पर सोमा रानी, रजनी बाला,शारदा गोदारा, अर्चना डोडा, शकीला बिश्नोई, रोशनी गोदारा, कैलाश, वरुणा चौधरी, पुष्पा स्वामी, सुनीता ढाका आदि ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अतर सिंह, जिला मंत्री विनोद बैनीवाल, अतिरिक्त मंत्री दिनेश खीचड़, जगदीश गोदारा, शैलेंद्र बेदा, केवल कृष्ण गहलोत्रा, सुलतान बैनीवाल, भवानी सिंह, मनीष सिंघला, प्रेम कुमार, धर्मपाल बंसल एवम हरीश कुमार ने समस्त व्यवस्थाएं संभाली और आने वाली सभी शिक्षिकाओं का धन्यवाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।