जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया

0
111

हनुमानगढ़। युथ वीरागनाओं द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर टाउन के पूर्णनगर में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी थी। युथ वीरागना मीनाक्षी व रजनी ने बताया कि युथ वीरागनाओं द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गली मौहल्लों में निःशुल्क क्लासेज भी चलाई हुई है जिसमें गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पढ़ाई करवाई जाती है। जहां बच्चों को उनकी हर जरूरत की सुविधा युथ वीरागनाओं द्वारा मुहैया करवाई जाती है। उन्होने बताया कि आज साक्षर दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर विशेष परीक्षा भी ली गई जिसमें श्रुतिलेख सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह से भाग लिया व उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सुनीता भाटी ने युथ वीरागनाओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि अगर भारत को साक्षर बनाना है तो प्रत्येक जिम्मेवार व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करते हुए जरूरतमंद बच्चों को साक्षर बनाना होगा, तभी अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाना सार्थक होगा। इस मौके पर मीनाक्षी, रजनी, सुमन, रीमा, सरोज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।