हनुमानगढ़। बुधवार को टैक्स यूनियन द्वारा जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सूरतगढ़ रोड पर बने अवैध टोल वसूली के विरोध में कामरेड सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। टैक्सी यूनियन के सदस्य ने बताया कि शहर के 20 किलोमीटर के भीतर नियमानुसार टोल टैक्स नहीं बन सकता, उसके बावजूद हनुमानगढ़ से 6 किलोमीटर की दूरी पर टोल नाका बना हुआ है जहां वर्षों से अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि आमजन टोल देने को तैयार है परंतु बिना सड़क के टोल वसूलना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ रोड पर अनगिनत खड्डे और जर्जर रास्ता होने के बावजूद भी टोल वसूला जा रहा है। टैक्सी संचालक ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अवैध टोल नाके के विरोध में आवाज उठाई और नियमानुसार टोल बंद करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की तो सोमवार को चक्का जाम किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।