शाहपुर जिले में 2030 को लेकर कार्यशाला आयोजित लघु फिल्म एवं पीपीटी का प्रदर्शन

0
131

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जन स्वा.अभि. विभाग वृत शाहपुरा कार्यालय में राजस्थान मिशन 2030 के तहत विभागीय विजन दस्तावेज तैयार करने के उद्देश्य से हितधारकों के सुझावों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, विषय विशेषज्ञ, जन प्रतिनिधि मिडियाकर्मी स्वयंसेवी संस्था आदि से जुड़े लोगों ने भाग लिया तथा विजन दस्तावेज तैयार करने में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किये।विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीता सिंह मीणा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्बोधन अभिभाषण द्वारा राजस्थान विजन डॉक्यूमेन्ट 2030 की भूमिका के बारे में हितधारकों के साथ जानकारी साझा की।

कार्यशाला को सरपंच प्रतिनिधि मिडियाकर्मी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित कर अपने अमूल्य विचार रखे। कार्यशाला के दौरान राजस्थान विजन 2030 की लघु फिल्म एवं पीपीटी का प्रदर्शन भी किया गया। अन्त में अधीक्षण अभियन्ता ने सभी को धन्यवाद दिया।इस मौके पर शिवराज भील, सहायक अभियन्ता, उपखण्ड शाहपुरा, मयंक शर्मा, सहायक अभियन्ता, परियोजना खण्ड शाहपुरा, विकास जैन, सहायक अभियन्ता, उपखण्ड जहाजपुर राहुल सबल, सहायक अभियन्ता, उपखण्ड बनेड़ा एवं अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।