मृत स्वान की बदबू से कस्बे वासी परेशान।

114

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुर कस्बे में पिछले 7 दिनों से मृत स्वान की बदबू से आमजन परेशान रहा जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के बाहर सब्जी मंडी शौचालय के आसपास क्षेत्र से गंदी बदबू से आसपास के क्षेत्रवासी परेशान रहे एवं नगर पालिका में शिकायत की गई लेकिन चार दिन से अमृत स्वान को उठाया नहीं गया कस्बे वासियों ने सफाई जमादार की शिकायत सफाई इंस्पेक्टर अभिषेक शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे को की अभिषेक शर्मा मौके पर आए एवं एवं सभापति रघुनंदन सोनी को जानकारी दी जमादार को सख्त निर्देश दिए तब जमादार ने बताया कि रामद्वारा परिसर के गहरे खड्डे में मृत स्वान है और हम बिना इजाजत अंदर नहीं जा सकते और रामनिवास धाम ट्रस्ट को चाहिए कि अगर कुत्ता मर गया है तो नगर पालिका को सूचित करते अपने परिसर में ही क्यों डाले रखा जिससे आमजन परेशान हुआ शाम 6:00 बजे करीब मर्त कुत्ते को नगर पालिका कचरा गाड़ी से ले जाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।