शाहपुर जिले में जल संसाधन एवं पुलिस विभाग को हितधारकों ने दिए सुझाव

0
109

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जल संसाधन एवं पुलिस विभाग द्वारा मिशन 2030 के तहत जिला स्तरीय ” हितधारको से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जानकारी के अनुसार 2030 तक आमजन को 10 गुना ज्यादा सुविधा मिल सके उद्देश्य को लेकर जल संसाधन एवं पुलिस विभाग द्वारा जन संवाद कार्यक्रम सिंचाई विभाग एवं पंचायत समिति राजीव गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आयोजित किया। जिसमें जिले के विभिन्न जल उपयोक्ता संगमों के एवं पुलिस विभाग से संबंधित अध्यक्षों एवं सदस्यों स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधी, जागरूक किसानों एवं आम जन ने भाग लिया। जल संसाधन विभाग की ओर से महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड प्रथम भीलवाडा, कोमल छीपा सहायक अभियन्ता शाहपुरा,सुरेन्द्र गुर्जर सहायक अभियन्ता जहाजपुर कुणाल मोटवानी सहायक अभियन्ता कोटड़ी, कैलाश चन्द्र धाकड, सहायक अभियन्ता माण्डलगढ़ सहित विभागीय कर्मियों ने भाग लिया।

पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल पुलिस उप अधीक्षक सुनील शर्मा आदि ने भाग लिया राजस्थान मिशन 2030 ” के अन्तर्गत प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं अग्रणी राज्य बनाने के क्रम में विभागीय हितधारकों को विभागीय कार्यों, जिले में विधमान सिंचाई परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तत्पश्चात् सुझाव आमंत्रित किये गये। गहन विचार विमर्श के पश्चात् प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने सुझावों से अवगत प्रतिभागियों द्वारा प्रदत्त किये गये सुझावों को राज्य स्तर पर गठित पीएमयू सेल को भिजवाया जा रहा है जहां विभागीय विजन डोक्यूमेन्ट में इन्हें सम्मिलित किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।