लिवर संबंधित जांच निशुल्क कैंप का आयोजन

0
151

हनुमानगढ़। एपेक्स क्लब हनुमानगढ़, जिला 5 क्लब नंबर 34 द्वारा लिवर संबंधित जांच निशुल्क कैंप का आयोजन एपेक्स भवन हनुमानगढ़ टाउन में किया गया । इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय सुखीजा ने बताया एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ एक सामाजिक संस्था है, क्लब द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं जनहित में मानव सेवार्थ कार्य करती है । क्लब द्वारा समय-समय पर निःशुल्क  केम्प  व बच्चों के पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम संबंधी समान स्कूलों में आवश्यकता अनुसार देती है । क्लब ने एक आंगनबाड़ी स्कूल को भी गोद ले रखा है ।

इसके साथ-साथ पशु,जीव जंतुओं की सेवा के लिए भी क्लब हमेशा तत्पर रहता है । आज मानव सेवार्थ  एक लिवर जांच कैंप लगाया गया जिसमें लीवर का अपग्रेड अल्ट्रासाउंड फाइब्रो स्कैन किया गया, यह जांच बाजार में 2000 रुपये में की जाती है लेकिन क्लब द्वारा आज निशुल्क करवाई जा रही है । इस शिविर में 137 लोगो के जांच की गई । इस मौके पर एपेक्सियन अजय सुखीजा,एपेक्सियन दिनेश तलवाडिया, एपेक्सियन राजेंद्र वेद,एपेक्सियन  कमल खदरिया, एपेक्सियन बालकृष्ण खदरिया, एपेक्सियन अशोक अग्रवाल,एपेक्सियन  हरविंदर सिंह मारवाह, एपेक्सियन डा पारस जैन, एपेक्सियन राजेंद्र कालरा टोनी, एपेक्सियन डॉक्टर प्रदीप सहारण, एपेक्सियन डॉ बृजेश गोड़, एपेक्सियन गौरी शंकर शर्मा आदि ने सेवा दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।