कायमख़ाँ विकास बोर्ड गठन के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौप मांग पत्र

0
138

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर मेवाड़ कायमखानी महासभा के पदाधिकारी एवं मेवाड़ कायमखानी समाज के प्रबुद्ध एवं समाजसेवी सरदारों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू चौधरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन मांग पत्र सौंपा। जिसमें राजस्थान में कायमखानी कौम के संस्थापक नवाब कायमख़ाँ के नाम से नवाब कायमख़ाँ मेमोरियल विकास बोर्ड का गठन कर उसकी स्थापना करवाने की मांग की इस मौके पर शब्बीर आजाद ,बी डी खान, भीम खान, पार्षद हामिद खान , फिरोज खाँ , महबूब खाँ , लियाकत खां, फरीद खाँ , रमजान खान,फिरोज खाँ,हबीब खाँ,यासीन खाँ ,वाईनूर खाँ , याकूब खाँ,भँवर खाँ ,सब्दल खाँ , बबलू खाँ ,नासिर खाँ सहित कायम खानी समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।